Shree Sundarkand

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टिहरी में बादल फटे, पानी के साथ बही सड़क

Advertiesment
हमें फॉलो करें Cloud burst in Tihri
टिहरी , शनिवार, 28 मई 2016 (19:05 IST)
टिहरी। उत्तराखंड के टिहरी जिले में तीन जगह बादल फटने से गंगोत्री-केदारनाथ मार्ग बंद कर दिया गया है।  भारी बारिश की वजह से गंगोत्री-केदारनाथ सड़क का 20 मीटर हिस्सा पानी के साथ बह गया है। बादल फटने से कुछ घरों को नुकसान हुआ है। वहीं गंगोत्री केदारनाथ सड़क के बंद होने से श्रद्धालु बीच रास्ते में फंस गए हैं।
 
उत्तराखंड में टिहरी जिले के घनशाली में शुक्रवार से जारी भारी बारिश के कारण आज कई गांवों को भारी नुकसान हुआ है।
 
जिला सूचना कार्यालय की सूचना के अनुसार क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है और वहां के कोठिपाड़ा गांव में बरसाती नाले में अत्यधिक पानी आने से आसपास के खेतों को भारी नुकसान हुआ है। नाले का पानी गांव के खेतों तथा कुछ घरों में फैल गया है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चिदंबरम का सवाल, क्या मोदी सरकार राजन के योग्य है...