देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मृदा चिकित्सा और प्राकृतिक चिकित्सा को बढ़ावा देने के लिए चंपावत जिले के नवयोग ग्राम में मिट्टी स्नान किया। सिर से पैर तक मिट्टी का लेप लगाए हुए धामी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
धामी ने प्राकृतिक चिकित्सा और योग पर एक सम्मेलन का उद्घाटन करने के लिए शुक्रवार को टनकपुर के नवयोग ग्राम में मिट्टी स्नान किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोग भी उस समय हैरान रह गए जब उन्हें पता चला कि मिट्टी स्नान करने वाले लोगों में पुष्कर धामी भी है।
धामी ने मृदा चिकित्सा के बाद कहा कि उत्तराखंड में प्राकृतिक संसाधनों की भरमार है। प्राकृतिक चिकित्सक प्रकृति आधारित उपचारों को अपनाकर मानव जीवन को रोग मुक्त बनाने का प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक चिकित्सा को बढ़ावा देना उनकी सरकार की प्रतिबद्धता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों के परिणामस्वरूप आज पूरी दुनिया में योग को स्वस्थ जीवन की नींव के रूप में स्वीकार किया गया है।
Edited by : Nrapendra Gupta