Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रामपुर रेल हादसा : योगी ने घायलों के लिए किया मदद का ऐलान

हमें फॉलो करें रामपुर रेल हादसा : योगी ने घायलों के लिए किया मदद का ऐलान
लखनऊ , शनिवार, 15 अप्रैल 2017 (14:25 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामपुर ट्रेन हादसे में गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी है।
 
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि मुख्यमंत्री ने मामूली रूप से जख्मी लोगों को भी 25-25 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी है। उन्होंने सिंचाई राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख को निर्देश दिया है कि वे मौके पर पहुंचकर आर्थिक मदद मुहैया कराएं।
 
मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही प्रदेश के मुख्य सचिव एवं प्रमुख सचिव (गृह) सहित वरिष्ठ अधिकारियों से स्थिति पर नजर रखने को कहा है।
 
इस बीच आतंकवादरोधी दस्ता (एटीएस) के महानिरीक्षक असीम अरुण ने मामले की जांच के लिए एक दल रामपुर भेजा है। गृह विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि अरुण ने टीम से कहा है कि वे राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटना वाली जगह पर तत्काल पहुंचे।
 
नोएडा एटीएस के अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार रामपुर के लिए रवाना हो गए हैं और मौके पर मौजूद एक स्थानीय टीम जांच में जुट गई है। पीड़ितों के परिजनों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर शुरू किए गए हैं। शनिवार सुबह मेरठ-लखनऊ राज्यरानी एक्सप्रेस के 8 डिब्बे रामपुर में कोसी पुल के पास पटरी से उतर गए जिससे 15 लोग घायल हो गए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जाधव मामले में भारत सख्त, पाकिस्तान के साथ समुद्री सुरक्षा वार्ता रद्द