Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कोबरा का 100 करोड़ रुपए का जहर बरामद

हमें फॉलो करें कोबरा का 100 करोड़ रुपए का जहर बरामद
, बुधवार, 13 सितम्बर 2017 (23:19 IST)
नई दिल्ली। वन विभाग और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने एक संयुक्त अभियान के तहत पश्चिम बंगाल के बारासात से तीन लोगों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से कोबरा सांप के जहर से भरे तीन जार बरामद किए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 100 करोड़ रुपए आंकी गई है।
 
एसएसबी की ओर से यहां जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि यह जहर कोबरा सांप का है और यह द्रव,पावडर तथा ठोस क्रिस्टल के रूप में है। बताया जा रहा है कि सिलीगुड़ी कारिडोर के जरिए इस जहर को चीन में भेजा जाना था जहां दवाओं के तौर पर इस्तेमाल किए जाने में इसकी काफी मांग है। इसका इस्तेमाल रेडियो थैरेपी, कैंसर के उपचार और अन्य दवाओं के रूप में किया जाता है।
 
एसएसबी ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार किए गए तीनों लोग अंतरराष्ट्रीय गिरोह का हिस्सा है। इससे पहले भी मई में बल ने कस्टम विभाग के साथ मिलकर दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 70 करोड़ रुपए कीमत का जहर बरामद किया। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एचडीएफसी बैंक देश का शीर्ष ब्रांड, जियो 11वें स्थान पर