Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कॉमेडियन सुनील पाल किडनैपिंग कांड में आया नया मोड़, मेरठ पहुंची पत्नी ने कहा- फेक है वीडियो, बताई क्या है सच्चाई

Advertiesment
हमें फॉलो करें कॉमेडियन सुनील पाल किडनैपिंग कांड में आया नया मोड़, मेरठ पहुंची पत्नी ने कहा- फेक है वीडियो, बताई क्या है सच्चाई

हिमा अग्रवाल

, बुधवार, 11 दिसंबर 2024 (22:12 IST)
comedian sunil pal kidnapping case wife sarita reached meerut   : महानगरी के रूपहले पर्दे पर छाए रहने वाले कॉमेडियन सुनील पाल किडनैपिंग केस दिन-प्रतिदिन रंग बदल रही है। कभी उनके किडनैपिंग की कहानी सामने आती है, अपहरणकर्ताओं ने फिल्मी स्टाइल में आंखों पर पट्टी बांधकर कार में डाला और 24 घंटे तक बंधक बनाकर रखा।
ALSO READ: सुनील पाल के बाद वेलकम एक्टर मुश्ताक खान का भी हुआ अपहरण, इवेंट के बहाने बुलाकर बनाया बंधक
8 लाख की फिरौती लेकर सुनील को मुक्त कर दिया, इतना ही नहीं किडनैपर्स दयालु भी थे। उन्होंने फिरौती की रकम लेने के बाद उनको एयर टिकट, रास्ते में खर्च के लिए पैसे और एयरपोर्ट जाने के लिए गाड़ी भी मुहैया करवाई। इतना नहीं, फिल्म की पटकथा की तरह सुनील से हाथ जोड़कर माफी मांगी और कहा कि वे बेरोजगार हैं, जिसके चलते उनका अपहरण करके फिरौती की रकम ली है, साथ ही भरोसा दिया कि रोजगार मिलते ही वह फिरौती की रकम लौटा देंगे। 
webdunia
किडनैपर्स का दूसरा कथानक उस समय आता है जब एक ऑडियो अपहरणकर्ता और सुनील पाल की बातचीत का वायरल होता है। इस आडियो के मुताबिक अपहरणकर्ता और सुनील पाल एक-दूसरे से परिचित हैं। बातचीत में किडनैपिंग करने वाला कहता है कि अपनी पत्नी को बताया नहीं था, उन्होंने तो पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी, सुनील पाल कहते चिंता मत करो, कुछ नहीं होगा।
 
अब इस में तीसरा मोड उस समय आया जब मुम्बई से सुनीलपाल की पत्नी सरिता मेरठ के लालकुर्ती थाने में पुलिस से मिलने पहुंच गई और स्थानीय केस के बारे में जानकारी हासिल करते हुए अपना बयान दर्ज कराया। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सुनील पाल का अपहरण मेरठ के पास ही हुआ था, जिसकी हमने केस मुम्बई पुलिस में रजिस्टर्ड कराया था, अब यह पूरा मामला मुम्बई से मेरठ में ट्रांसफर हो गया है।

मेरठ पुलिस हमारी पूरी मदद कर रही हैं। मुम्बई से यह जानने के लिए मेरठ आई हूं कि कार्रवाई कहां तक पहुंची है। अपहरणकर्ताओं का जो ऑडियो वायरल हुआ है, वह फेक है, उसमें से कुछ हिस्सा काटा गया है, व्हाट्सएप पर कॉल की गई उन्हें डराया गया उसमें का बाकी हिस्सा निकाल दिया गया।
 
सरिता पाल ने कहा कि अपहरण के बाद किडनैपर्स ने 20 लाख की फिरौती मांगी थी, 8 लाख की फिरौती देने के बाद सुनील को अपहरणकर्ताओं ने रिहा किया। फिरौती की रकम आनलाइन दोस्तों के माध्यम से ट्रांसफर हुआ, जिससे किडनैपर्स ने दो दुकानों से ऑनलाइन पैसा देकर आभूषण खरीदे।
ALSO READ: Sunil Pal kidnapping case : क्या है कॉमेडियन सुनील पाल किडनेपिंग की पूरी कहानी, वायरल ऑडियो से मची सनसनी
उन्होंने पुलिस के अधिकारियों के साथ जानकारी भी साझा की है। सुनील पाल ने अपहरण के बाद मेरठ पुलिस से सम्पर्क क्यों नहीं किया के प्रश्न पर सरिता ने जबाव दिया कि इतनी बड़ी घटना के बाद कोई भी सबसे पहले अपने घर जाएगा, कहीं और नहीं जाएगा। सुनील पाल आज मेरठ क्यों नहीं आए के प्रश्न पर हंसते हुए बोली कि पहले किडनैपर्स नेउन्हें किडनैप किया था अब उनकी पत्नी ने घर में किडनैप कर दिया है।
 
 मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मुम्बई से मेरठ केस ट्रांसफर हो गया है, पुलिस जल्दी ही केस का खुलासा कर लेगी, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई है। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। जांच में ऑडियो को भी शामिल किया गया है, वहीं बिजनौर में भी ऐसा ही एक मुकदमा दर्ज हुआ है, उस पर भी नजर रखी जा रही है।  Edited by : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Delhi Election : आखिर दिल्ली में कांग्रेस से दूरी क्यों बना रहे हैं केजरीवाल