कमांडेंट जेजी अभिजीत सांगले (Abhijeet Sangle) को डायरेक्टर जनरल इंडियन कोस्टगार्ड कमांडेशन से सम्मानित किया गया। केरल के राज्यपाल मोहम्मद आरिफ खान ने इंडियन कोस्टगार्ड के 48वें राइजिंग डे सेलिब्रेशन के दौरान कमांडेंट सांगले को हाथ मिलाकर बधाई दी।
इंडियन कोस्टगार्ड की स्थापना 1 फरवरी 1977 को हुई थी। यह देश के 7516.6 किलोमीटर लंबी तट और उसके आसपास की सुरक्षा करती है। इसका का ध्येय वाक्य है वयम् रक्षामः यानी हम सुरक्षा करते हैं।
इंडियन कोस्टगार्ड में 14000 से ज्यादा लोग काम करती है। यह भारतीय नौसेना, मत्स्य विभाग, कस्टम, केंद्रीय पुलिस बल और राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर काम करती है। तटरक्षक बल के पास 152 जहाज और 78 एयरक्राफ्ट हैं।