Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कांग्रेस को गुजरात में एक और झटका, 3 विधायकों का इस्तीफा

Advertiesment
हमें फॉलो करें कांग्रेस को गुजरात में एक और झटका, 3 विधायकों का इस्तीफा
, गुरुवार, 27 जुलाई 2017 (23:19 IST)
अहमदाबाद। गुजरात में कांग्रेस को एक और झटका देते हुए राज्यसभा चुनावों से पहले तीन पार्टी विधायकों ने गुरुवार को विधानसभा से इस्तीफा दे दिया। ये विधायक पूर्व नेता विपक्ष शंकरसिंह वाघेला के करीबी माने जाते हैं। विधायक बलवंतसिंह राजपूत (जो मुख्य सचेतक भी थे), तेजश्रीबेन पटेल और प्रहलाद पटेल के इस्तीफे से 182 सदस्‍यीय विधानसभा में कांग्रेस विधायकों की संख्या घटकर 54 रह गई  है।
 
यह घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है जब कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता अहमद पटेल को आठ अगस्त को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस उम्मीदवार को जीत के लिए  कम से कम 47 विधायकों के समर्थन की जरूरत होगी और ऐसे में कांग्रेस अगर अपने बाकी विधायकों को एकजुट रखने में कामयाब रहती है तो अहमद को मुश्किल नहीं होगी।
 
राष्ट्रपति चुनाव के दौरान कांग्रेस विधायकों की तरफ क्रॉस वोटिंग देखने को मिली थी जब विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को विधानसभा में पार्टी के 57 विधायकों में से सिर्फ 49 विधायकों के ही मत मिले थे। 
 
तीनों विधायकों ने गांधीनगर में अपने इस्तीफे का पत्र विधानसभा अध्यक्ष रमनलाल वोरा को सौंपा। वोरा ने कहा कि यह तीनों अब आठ अगस्त को होने वाले राज्यसभा चुनाव में वोट नहीं डाल पाएंगे क्योंकि ये अब सदन के सदस्य नहीं हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ट्विटर को हुआ इतना घाटा