मालदा (पश्चिम बंगाल)। मालदा के कालिआचक क्षेत्र में कुछ हमलावरों ने एक स्थानीय कांग्रेस नेता की हत्या कर दी।
पुलिस अधीक्षक सैयद वकार रजा ने बुधवार को बताया कि मंगलवार को कुछ लोगों ने अलीनगर के कांग्रेस के एक 43 वर्षीय ग्राम पंचायत सदस्य सेराजुल अली को उनके घर से बाहर बुलाया था। जब बहुत देर तक वे अपने घर पर नहीं लौटे तब उनके रिश्तेदारों ने पुलिस को सूचित किया और मंगलवार रात को उनका शव एक खेत में पाया गया।
रजा ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार व्यवसायी अली की हत्या का कारण व्यापार से संबंधित कुछ मुद्दे हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि आगे की जांच जारी है। (भाषा)