Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

केरल में कांग्रेस नीत यूडीएफ ने जारी किया अपना घोषणापत्र, 5 लाख मकान बनाने का किया वादा

Advertiesment
हमें फॉलो करें केरल में कांग्रेस नीत यूडीएफ ने जारी किया अपना घोषणापत्र, 5 लाख मकान बनाने का किया वादा
, शनिवार, 20 मार्च 2021 (15:26 IST)
तिरुवनंतपुरम। केरल में विपक्षी कांग्रेस की अगुवाई वाले यूडीएफ ने राज्य में 6 अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को अपना घोषणपत्र पीपुल्स मेनिफेस्टो जारी किया जिसमें सभी सफेद कार्डधारकों को 5 किलोग्राम चावल नि:शुल्क देने और गरीबों के लिए 5 लाख मकान बनाने का वादा किया गया है।

 
यूडीएफ ने सबरीमला के भगवान अयप्पा मंदिर की परंपराओं की रक्षा के लिए एक विशेष कानून बनाने और राजस्थान की तर्ज पर शांति एवं सौहार्द विभाग बनाने का भी जनता से वादा किया है। महिलाओं को लुभाने के लिए मोर्चे ने ऐसी माताओं को आयु सीमा में 2 वर्ष की छूट देने का वादा किया है, जो सरकारी नौकरियों के लिए परीक्षा देना चाहती हैं। इसके अलावा 40-60 वर्ष की गैर नौकरीपेशा घरेलू महिलाओं को 2,000 रुपए की मासिक पेंशन देने की भी बात घोषणापत्र में कही गई है।
 
घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष बेनी बेहानन ने कहा कि कोविड-19 से प्रभावित लोगों को नि:शुल्क खाद्य पैकेट आदि सुविधाएं देने की भी बात इसमें कही गई है, वहीं सत्तारूढ़ एलडीएफ ने भी गैर नौकरीपेशा घरेलू महिलाओं को पेंशन देने का वादा किया है, साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 1,600 रुपए से बढ़ाकर 2,500 रुपए किया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

छत्तीसगढ़ की गुफाओं में उड़न तश्तरी का क्या है रहस्य?