नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करने के कुछ ही घंटों बाद कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए 41 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची रविवार को जारी कर दी जिसमें पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद और विवादास्पद नेता इमरान मसूद के नाम शामिल हैं।
वर्ष 2014 के लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री पद के तत्कालीन भाजपा उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के खिलाफ घृणास्पद भाषण के कारण विवादों में रहे मसूद नकुड़ सीट से चुनाव लड़ेंगे, वहीं प्रसाद तिलहर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे।
इस सूची में शामिल अन्य नामों में मुकेश चौधरी देवबंद विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे, जबकि प्रदीप माथुर को मथुरा सीट से उतारा गया है।
41 उम्मीदवारों की शुरुआती सूची जारी करने के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के महासचिव मधुसूदन मिस्त्री ने बाद में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) द्वारा मंजूर किए गए दो अतिरिक्त उम्मीदवारों की एक सूची जारी की जिसमें मसूद अख्तर एवं शेरबाज खान शामिल हैं। दोनों क्रमश: सहारनपुर नगर और चांदपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव होंगे और चुनाव 11 फरवरी को शुरू होंगे। (भाषा)