Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कोनराड संगमा दूसरी बार बने मेघालय के CM, पीएम मोदी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल

Advertiesment
हमें फॉलो करें कोनराड संगमा दूसरी बार बने मेघालय के CM, पीएम मोदी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल
, मंगलवार, 7 मार्च 2023 (12:52 IST)
शिलांग। नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) के नेता कोनराड के संगमा ने मंगलवार को दूसरी बार मेघालय के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की। संगमा के साथ 11 विधायकों ने मंत्रिपरिषद के सदस्यों के तौर पर शपथ ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा भी शपथ समारोह में शामिल हुए। एनपीपी के नेतृत्व वाले गठबंधन में एनपीपी के 26 और भाजपा के दो सहित कुल 45 विधायक हैं। 
 
एनपीपी के प्रेस्टोन तिनसोंग और स्नियाभलंग धार ने उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली, जो सत्ता में आए गठबंधन में क्षेत्रीय दल की ताकत को रेखांकित करता है।
 
मेघालय के राज्यपाल फागू चौहान ने एनपीपी के 7 अन्य विधायकों, यूनाइडेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) के दो विधायकों और भाजपा तथा हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के एक-एक विधायक को राजभवन में मंत्रिमंडल में सदस्यों के रूप में गोपनीयता की शपथ दिलाई।
 
मंत्री पद की शपथ लेने वालों में एनपीपी के मार्कुइस एन. मारक, रक्कम ए. संगमा, अम्पारेन लिंगदोह, कॉमिंगोन यंबन तथा ए. टी. मोंडल, भाजपा के ए. एल. हेक, यूडीपी के पॉल लिंगदोह तथा किरमेन श्याला और एचएसपीडीपी के शकलियर वर्जरी शामिल हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नक्सलियों से जंग, CRPF कॉन्सटेबल पद पर करेगा 400 आदिवासियों की भर्ती