Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Kanpur : भीषण गर्मी में गश खाकर गिरे हेड कांस्टेबल, दरोगा बनाते रहे वीडियो, हो गई मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Kanpur : भीषण गर्मी में गश खाकर गिरे हेड कांस्टेबल, दरोगा बनाते रहे वीडियो, हो गई मौत

हिमा अग्रवाल

कानपुर , बुधवार, 19 जून 2024 (20:27 IST)
Kanpur : झुलसा देने वाली प्रचंड गर्मी और जानलेवा अब साबित हो रही है। गर्मी के चलते यूपी में मौत का आंकड़ा 200 तक पहुंच जाएगा। ऐसे में कानपुर जिले से दिल को झकझोर देने वाला वीडियो सामने आया है। इसमें पुलिस का एक हेड कांस्टेबल तपती दोपहरी में अचेत होकर गिरता है और उसका हार्ट फेल्योर हो जाता है। सिपाही की बिगड़ती तबीयत और छटपटाहट का वीडियो उसके साथी मोबाइल में कैद करते नजर आते हैं।

पुलिस का यह अमानवीय चेहरा देखकर लोग हैरत में हैं कि डॉक्टर के पास ले जाने की जगह सिपाही का वीडियो बनाने में दरोगा लगे रहें। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मृतक 52 वर्षीय हेड कांस्टेबल बृज किशोर झांसी के रहने वाले हैं और वर्तमान में कानपुर पुलिस लाइन अटैच थे। बृज किशोर की 5 साल की पोती का जन्मदिन था और वे छुट्टी लेकर पार्टी में शामिल होने के लिए झांसी जा रहे थे। मृतक हेड कांस्टेबल ने ट्रेन से जाने का मन बनाया और वह मंगलवार को कानपुर घंटाघर चौराहे से पदैल ही सेंट्रल रेलवे स्टेशन के लिए चल दिए।

 
सूरज का पारा सातवें आसान पर था, भीषण गर्मी के कारण बृज किशोर थोड़ी दूरी तक पैदल चले और फिर बेहोश होकर गिर गए। देखते ही देखते वहां भीड़ जुट गई और पुलिसकर्मी भी पहुंच गए। मिली जानकारी के मुताबिक हरवंश मोहाल थाने में तैनात दरोगा जगप्रताप मौके पर थे, उन्होंने बृजपाल को तुरंत अस्पताल पहुंचाने की जगह वीडियो बनानी शुरू कर दी।
 
लोगों ने किया विरोध : वहां जुटे लोगों ने वीडियो बनाने का विरोध और अस्पताल ले जाने की बात कहीं। इसके बाद दरोगा ने अपने फोन को जेब में रखा और हेड कांस्टेबल बृज प्रताप को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन अस्पताल पहुंचने तक बहुत देर हो चुकी थी, डॉक्टरों ने हेड कांस्टेबल को मृत घोषित कर दिया।

इसी बीच वहां खड़े किसी शख्स ने पूरे घटनाक्रम की वीडियो बनाकर वायरल कर दी। इस पूरे प्रकरण पर एसीपी कलक्टर गंज मोहसिन खान का कहना है कि हेड कांस्टेबल बृज प्रताप तीन दिन का अवकाश लेकर घर जा रहे थे। इस पूरे मामले पर अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था ने जांच के निर्देश दे दिए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

MSP को लेकर नाराज किसानों को बड़ा तोहफा, केंद्र सरकार ने 14 फसलों पर बढ़ाया न्यूनतम समर्थन मूल्य