Odisha Corona Virus news : ओडिशा में लगभग ढाई साल के अंतराल के बाद कोविड-19 का कोई मामला सामने आया है। फिलहाल मरीज की हालत स्थिर है। चिंता की बात यह है कि संक्रमित व्यक्ति को कई अन्य बीमारियां भी हैं। ओडिशा सरकार के अनुसार, राज्य में आखिरी बार 8 नवंबर, 2022 को 26 मामले दर्ज किए गए थे।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सचिव एस. अश्वथी ने बताया कि अब तक केंद्र सरकार या राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) की ओर से कोविड-19 को लेकर कोई परामर्श जारी नहीं किया गया है। स्वास्थ्य विभाग को सतर्क रहने और स्थिति पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। हम पूरी तरह से सतर्क हैं।
उपलब्ध जानकारी के अनुसार, देश के विभिन्न हिस्सों में कोविड-19 के इक्का-दुक्का मामले सामने आ रहे हैं और बीमारी के गंभीर होने की आशंका बहुत कम है।
स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है। हम स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और केंद्र अथवा एनसीडीसी से नए परामर्श की प्रतीक्षा कर रहे हैं। जैसे ही नये परामर्श प्राप्त होंगे, हम आवश्यक कदम उठाएंगे।
अश्वथी ने कहा कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और घबराने की कोई जरूरत नहीं है। संक्रमित मरीज का इलाज यहां एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है।
edited by : Nrapendra Gupta