Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कोलकाता मेट्रो में गले लगने पर युवा जोड़े पर टूट पड़े लोग

Advertiesment
हमें फॉलो करें Kolkata metro
कोलकाता , बुधवार, 2 मई 2018 (14:21 IST)
कोलकाता। कोलकाता भीड़ ने एक कपल की इसलिए पिटाई कर दी क्योंकि वे दोनों एक-दूसरे के बेहद पास खड़े थे और गले लग रहे थे। यह घटना कोलकाता के दमदम मेट्रो स्टेशन की है।
 
मोबाइल से लिए एक फोटो में दिख रहा है कि एक युवती एक युवक का लोगों से बचाव कर रही है, जो उसे लात-घूंसे मार रहे हैं। घटना को लेकर आज मेट्रो स्टेशन के बाहर विरोध प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि प्रेमी जोड़े की पिटाई करने वालों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। 
 
मीडिया की खबर के अनुसार एक व्यक्ति ने बुधवार (1 मई) ट्रेन के एक कंपार्टमेंट में अपनी महिला मित्र को गले लगाया जिस पर लोगों की भौंहे तन गईं।
 
कुछ लोगों ने इसका विरोध किया जिसके बाद दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई। लोगों ने कहा कि अगर उन्हें एक-दूसरे के गले लगना ही है तो उन्हें कमरा बुक कराना चाहिए, मेट्रो जैसी सार्वजनिक जगह पर ऐसा नहीं करना चाहिए।
चित्र सौजन्य : सोशल मीडिया

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रेप की कोशिश, चाची ने गुप्तांग काटा (वीडियो)