Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्रिकेट मैच से पहले ढाई करोड़ का सट्‍टा पकड़ाया

हमें फॉलो करें क्रिकेट मैच से पहले ढाई करोड़ का सट्‍टा पकड़ाया

कीर्ति राजेश चौरसिया

, शनिवार, 10 फ़रवरी 2018 (13:35 IST)
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के टिकरापारा इलाके में पुलिस ने ढाई करोड़ रुपए से ज्यादा का क्रिकेट सट्‍टा पकड़ा है। इस मामले में पुलिस ने आसिफ नामक एक आरोपी को गिरफ्तारी भी किया है, जबकि चार अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। 
 
उल्लेखनीय है कि शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के जोहानसबर्ग में चौथा एकदिवसीय खेला जा रहा है। छह वनडे मैचों की सिरीज में भारत तीन मैच जीत चुका है। पकड़े गए सट्‍टे का संबंध 7 फरवरी को खेले गए मैच से है। 
 
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मोहम्मद आसिफ पिता मोहम्मद यासीन (35) को टिकरापारा थाना क्षेत्र के संजय नगर से गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से 2 करोड़ 64 लाख 95 हजार रुपए नकद, 4 मोबाइल फोन एवं सट्‍टा पट्‍टी बरामद की गई है। 
 
पुलिस के मुताबिक आरोपी आसिफ का भाई मोहसिन मुंबई एवं नागपुर में रहकर बुकी का काम करता है। दोनों ही भाइयों द्वारा रायपुर में सट्‍टे का कारोबार कराया जाता है। दोनों ही भाई पिछले पांच सालों से सट्‍टे के अवैध कारोबार में संलग्न हैं। 
 
आरोपी के पास से बरामद की गई रकम 7 फरवरी को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए मैच का कलेक्शन है। पूछताछ में आसिफ ने बताया कि उसने गत तीन चार दिन में 25 से 30 लाख रुपए सट्‍टा एजेंटों को वितरित किए हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

औरंगजेब आतंकवादी था, अच्छा हुआ सड़क का नाम बदल गया...