Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

व्यापमं मामले में 3 अभ्यर्थियों के खिलाफ अपराध दर्ज

हमें फॉलो करें व्यापमं मामले में 3 अभ्यर्थियों के खिलाफ अपराध दर्ज
, शनिवार, 28 दिसंबर 2019 (00:30 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) की प्री मेडिकल टेस्ट (पीएमटी) की परीक्षा में कूटरचित मूल निवासी प्रमाण पत्र का उपयोग कर सरकारी मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश लेने वाले 3 अभ्यर्थियों के खिलाफ विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

व्यापमं परीक्षाओं में अभ्यर्थियों और अधिकारियों की मिलीभगत से हुए इस घोटाले की जांच सर्वोच्च न्यायालय ने जुलाई 2015 में सीबीआई को सौंप दी थी। इस संबंध में एसटीएफ स्तर पर लंबित शिकायतों की जांच निष्पक्षतापूर्वक कराने के लिए प्रदेश सरकार के गृह विभाग ने सितंबर 2019 में शिकायतों की जांच और विधिसम्मत कार्यवाही करने के आदेश दिए।

जिसमें पता चला कि सीमा पटेल ने पीएमटी वर्ष 2004, विकास अग्रवाल ने पीएमटी वर्ष 2005 और सीताराम शर्मा ने 2009 की परीक्षा में कूटरचित मूल निवासी प्रमाण पत्र की सहायता से मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लिया है। इस मामले में एसटीएफ ने तीनों अभ्यर्थियों के खिलाफ धोखाधड़ी और कूटरचित दस्तावेज का उपयोग करने का अपराध कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weather Prediction : शीतलहर से कांपा मध्यप्रदेश, भोपाल में 'कोल्ड डे'