Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अनंतनाग कस्बे में फिर लगा कर्फ्यू

Advertiesment
हमें फॉलो करें Curfew in Anantnag
, गुरुवार, 22 सितम्बर 2016 (12:42 IST)
श्रीनगर। अलगाववादियों के एक विरोध मार्च के आह्वान के कारण दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग शहर में गुरुवार को कर्फ्यू लगा दिया गया जबकि श्रीनगर शहर के 3 थाना क्षेत्र इलाकों में यह पहले से ही जारी है। इस बीच घाटी में लगातार 76वें दिन गुरुवार को जनजीवन प्रभावित हुआ है।
 
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अलगाववादियों के जिले में एक मार्च के आह्वान को देखते हुए कर्फ्यू लगा दिया गया है। मुख्य इलाके (शहर के बीच) के 3 थाना क्षेत्रों में भी प्रतिबंध जारी है। उन्होंने बताया कि ग्रीष्मकालीन राजधानी के 3 थाना क्षेत्रों में जहां पर कर्फ्यू जारी है वे नाउहट्टा, एमआर गंज और खानयार हैं।
 
अधिकारी ने बताया कि घाटी में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगातार जारी है। अलगाववादियों ने अनंतनाग और श्रीनगर के ऊपरी इलाकों में एक मार्च का आह्वान किया है।
 
घाटी में हालिया आंदोलन की अगुवाई कर रहे अलगाववादियों ने अपना विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम 29 सितंबर तक बढ़ा दिया है। उन्होंने कुछ दिनों पर हड़ताल में समय-समय पर छूट देने की घोषणा की है।
 
इस बीच प्रतिबंधों और अलगाववादियों के बंद के कारण कश्मीर में लगातार 76वें दिन जनजीवन प्रभावित हुआ है। श्रीनगर और घाटी में दूसरी जगहों पर दुकानें, व्यापारिक प्रतिष्ठान और पेट्रोल पंप लगातार बंद हैं जबकि सड़कों पर सार्वजनिक वाहन नजर नहीं आ रहे हैं। स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक प्रतिष्ठान भी लगातार बंद हैं।
 
दक्षिण कश्मीर में 8 जुलाई को सुरक्षा बलों के साथ एक मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी के मारे जाने के 1 दिन बाद शुरू हुई अशांति में 2 पुलिसकर्मियों सहित 81 लोगों की मौत हो चुकी है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आप विधायक सोमनाथ भारती गिरफ्तार