Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अश्लील फिल्में देखते पकड़े गए 47 नाबालिग

Advertiesment
हमें फॉलो करें अश्लील फिल्में देखते पकड़े गए 47 नाबालिग
, गुरुवार, 15 दिसंबर 2016 (20:32 IST)
हैदराबाद। शहर के विभिन्न साइबर कैफे में करीब 47 नाबालिग अश्लील फिल्में और अन्य आपत्तिजनक सामग्री देखते तथा अभिभावकों की निगरानी के बिना इंटरनेट का प्रयोग करते हुए पकड़े गए।
 
पुलिस की यह कार्रवाई साइबर अपराधों को रोकने और नाबालिगों को अश्लील फिल्में तथा अन्य आपत्तिजनक सामग्री ऑनलाइन देखने से रोकने के लिए विभिन्न इंटरनेट कैफे पर विशेष अभियान के तहत की गई। शहर पुलिस ने एक विज्ञप्ति में कहा कि बुधवार को चलाए गए अभियान में विभिन्न नियमों का कथित उल्लंघन करने पर करीब 37 मामले दर्ज हुए।
 
इसमें कहा गया कि दक्षिण क्षेत्र पुलिस ने 17 पुलिस थाना क्षेत्रों में अलग अलग साइबर कैफे में विशेष अभियान चलाया। इसमें कहा गया कि करीब 47 नाबालिगों को काउंसलिंग के लिए हिरासत में लिया गया क्योंकि वे अश्लील फिल्में देख रहे थे और अभिवावकों की निगरानी के बिना इंटरनेट का प्रयोग कर रहे थे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अभ्यास सत्र से ज्यादा महत्वपूर्ण है लोगों की जिंदगी : कुक