Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फानी से मरने वालों की संख्या हुई 43, पानी-बिजली की कमी से परेशान लोग सड़कों पर उतरे

हमें फॉलो करें फानी से मरने वालों की संख्या हुई 43, पानी-बिजली की कमी से परेशान लोग सड़कों पर उतरे
, शनिवार, 11 मई 2019 (22:42 IST)
भुवनेश्वर। ओडिशा में चक्रवाती तूफान फानी की चपेट में आने से मरने वाले लोगों की संख्या शनिवार को 43 तक पहुंच गई।
 
एक सप्ताह पहले आए भयंकर तूफान से तबाह हुए तटीय इलाकों में पानी की कमी और बिजली कटौती के विरोध में लोगों ने सड़क मार्ग अवरुद्ध किया और राज्य के एक अधिकारी पर हमला किया। एक अधिकारी के अनुसार राज्य के कटक और खोर्धा जिलों में 2 और लोगों की मौत होने की खबर है।
 
राज्य सरकार ने केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर और कटक जिलों के शहरी इलाकों में बिजली और पेयजल आपूर्ति बहाल करने का दावा किया है।
 
हालांकि लोगों ने मूलभूत सुविधाओं की कमी का आरोप लगाते हुए शनिवार को पारादीप तथा कटक को जोड़ने वाले सड़क मार्ग और पुरी के साथ भुवनेश्वर को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया। राज्य की राजधानी के कई हिस्सों में इसी तरह के आंदोलन देखे गए, जहां लगातार 8वें दिन बिजली आपूर्ति बाधित रही।
 
जाजपुर जिले से प्राप्त एक खबर में कहा गया है कि उग्र लोगों ने राज्य सरकार द्वारा घोषित राहत नहीं मिलने पर बिंझरपुर तहसील क्षेत्र में राजस्व विभाग के एक अधिकारी की कथित तौर पर पिटाई कर दी। जाजपुर जिले के कलेक्टर आरके दास ने कहा कि अधिकारी पर हमले में जो भी लोग दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

छठे चरण का मतदान रविवार को, EVM में बंद होगी इन दिग्गजों की किस्मत