Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राजस्थान पहुंचा चक्रवाती तूफान ताउते, अनेक जगह भारी बारिश

Advertiesment
हमें फॉलो करें राजस्थान पहुंचा चक्रवाती तूफान ताउते, अनेक जगह भारी बारिश
, बुधवार, 19 मई 2021 (12:40 IST)
जयपुर। अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान ताउते ने मंगलवार देर रात दक्षिणी राजस्थान में प्रवेश किया, जहां बीते 24 घंटे में अनेक जगह अत्यंत भारी बारिश बारिश दर्ज की गई। यह चक्रवात बुधवार की सुबह राज्य के उदयपुर के पास केंद्रित था और मौसम विभाग के अनुसार इसके अगले 12 घंटे में कम दबाव के क्षेत्र में बदलने का अनुमान है।

 
मौसम केंद्र जयपुर के प्रवक्ता ने बताया कि चक्रवाती तूफान ताउते ने 18 मई की मध्य रात दक्षिण राजस्थान में प्रवेश किया। बुधवार को सुबह इसका केंद्र उदयपुर से 60 किलोमीटर दूर दक्षिण-पश्चिम में था। मौसम विभाग का कहना है कि आगामी 12 घंटे में यह चक्रवात कमजोर होकर कम दबाव के क्षेत्र में बदल जाएगा और उत्तर-पूर्वी राजस्थान में आगे बढ़ेगा।

 
वहीं चक्रवात ताउते के कारण बीते 24 घंटे में राज्य के दक्षिणी जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई है। इस दौरान डूंगरपुर के वेजा में रिकॉर्ड 232 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके अलावा कांवा में 144 मिमी., देवल में 142 मिमी., डूंगरपुर तहसील में 139 मिमी., धांबोला में 133 मिमी बारिश दर्ज की गई।
 
राजधानी जयपुर में बीते 25 घंटे से बूंदाबांदी हो रही है और हवाएं चल रही हैं। यह क्रम बुधवार को भी बना रहा। जयपुर में इस दौरान 38.5 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई है। इससे अधिकतम तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है। आगामी 24 घंटे में अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ जिलों में अधिकतर स्थानों पर रुक-रुककर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राहुल का तीखा प्रहार, कहा- 'ध्यान भटाकाओ, झूठ फैलाओ' केंद्र सरकार की नीति