Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तूफान का असर, सोमनाथ जिले में 6 इंच से ज्यादा बरसात

Advertiesment
हमें फॉलो करें तूफान का असर, सोमनाथ जिले में 6 इंच से ज्यादा बरसात
, शुक्रवार, 14 जून 2019 (12:50 IST)
गांधीनगर/राजकोट। अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान वायु के दिशा बदल देने के कारण गुजरात तट से इसके टकराने का खतरा तो टल गया है पर इसके प्रभाव से पिछले 24 घंटे में राज्य के कुल 33 में से 26 जिलों के 114 तालुका में बरसात हुई है और गिर सोमनाथ जिले के तलाला तालुका में तो आधा फुट यानी छह इंच से भी अधिक वर्षा दर्ज की गई है।
 
कम से कम नौ तालुका में 2 इंच से 51 मिलीमीटर से अधिक वर्षा हुई है जबकि 30 में एक इंच से अधिक। इतना ही नहीं, अब तक राज्य में मानसून का आगमन नहीं होने के बावजूद इस वर्षा के चलते केवल 24 घंटे में ही कुल मौसमी बरसात का डेढ़ प्रतिशत से अधिक दर्ज हो चुका है।
 
तलाला में 160 मिमी, सूत्रापाड़ा में 145 मिमी, जूनागढ़ के वंथली में 86 मिमी, मेंदरडा में 72 मिमी, मालिया में 69 मिमी, वेरावल में 60 मिमी, जूनागढ़ शहर और भावनगर के तलाजा में 57 मिमी वर्षा हुई है। मौसम विभाग ने आज भी राज्य के तटवर्ती इलाकों में कहीं-कहीं भारी और मध्यम दर्जे की वर्षा का अनुमान व्यक्त किया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बिहार में चमकी बुखार से हाहाकार, 57 बच्चों की मौत