Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दार्जिलिंग 'बंद' में हुई हिंसा और आगजनी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Darjeeling violence
, गुरुवार, 13 जुलाई 2017 (23:56 IST)
दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल)। दार्जिलिंग हिल्स में लगातार 29 दिन से जारी बेमियादी बंद के बीच गोरखालैंड टेरीटोरियल प्रशासन (जीटीए) के दफ्तर, एक रेलवे स्टेशन और जंगल में बने एक बंगले को आग के हवाले कर दिया गया, जबकि कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया गया।
 
हिल्स में हिंसा और आगजनी के बीच दार्जिलिंग, कलिम्पोंग और सोनादा में थलसेना की तीन टुकड़ियां तैनात की गई हैं। अर्धसैनिक और पुलिसबलों ने सड़कों पर गश्त की और कड़ी चौकसी बरती। सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने नेपाली भाषा के जानेमाने कवि भानु भक्त आचार्य की कविता का पाठ करते हुए रंगारंग रैलियां निकालीं और उन्होंने अपने हाथों में अलग गोरखालैंड राज्य के समर्थन वाली तख्तियां भी ले रखी थीं।
 
गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) और हिल्स की अन्य पार्टियों ने आज भानु भक्त आचार्य की जयंती भी मनाई। हिल्स में लगातार 26 दिन से इंटरनेट सेवाएं बाधित हैं। दवा की दुकानें छोड़कर बाकी सारी दुकानें और दफ्तर बंद हैं। 
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दार्जिलिंग के मॉल रोड के चौरास्ता स्थित जीटीए के यात्रा एवं पर्यटन कार्यालय को गोरखालैंड समर्थकों ने आज सुबह आग के हवाले कर दिया। कल रात दार्जिलिंग स्टेशन के पास कुछ अज्ञात लोगों ने कई सरकारी गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया।
 
कर्सियांग के गयाबारी इलाके में आज सुबह एक रेलवे स्टेशन को भी गोरखालैंड समर्थकों ने आग लगा दी। तीस्ता नदी के पास के जंगल में बने एक बंगले को भी आज आग लगा दी गई। इस बीच, गोरखालैंड आंदोलन समन्वय समिति (जीएमसीसी) के आह्वान पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए एक लेखक और एक गायक ने राज्य सरकार की ओर से उन्हें दिए गए अवॉर्ड वापस कर दिए।
 
जीएमसीसी 30 सदस्यों वाली एक संस्था है जिसमें जीजेएम, जीएनएलएफ, जेएपी और भारतीय गोरखा परिसंघ जैसी हिल्स स्थित पार्टियों के प्रतिनिधि शामिल हैं। जीएमसीसी की अध्यक्षता जीजेएम के एक सदस्य कर रहे हैं।
 
लेखक और दार्जिलिंग के पूर्व पुलिस महानिरीक्षक कृष्ण सिंह मुक्तन ने आज सुबह अपना भानु भक्त अवॉर्ड लौटा दिया। उन्हें यह अवॉर्ड 2004 में मिला था। गायक कर्मा योंजन ने भी अपना संगीत सम्मान अवॉर्ड वापस कर दिया। मुक्तन और योंजन ने अपने अवॉर्ड नेपाली साहित्य सम्मेलन समिति को सौंप दिए। समिति इन अवॉर्डों को जिला प्रशासन के पास भेज देगी।
 
राष्ट्रीय पनबिजली निगम (एनएचपीसी) के एक अधिकारी ने बताया कि एनएचपीसी ने दार्जिलिंग हिल्स के रामदी में अपना पनबिजली संयंत्र उस वक्त बंद कर दिया जब 600 से ज्यादा लोगों की भीड़ ने संयंत्र स्थल के बाहर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।
 
कंपनी के एक अधिकारी ने बताया, हमने 132 मेगावॉट वाली तीस्ता लो डैम III प्लान का संचालन एहतियात के तौर पर उस वक्त बंद कर दिया जब 600 से ज्यादा लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच गई और प्रदर्शन शुरू कर दिया। 
 
पश्चिम बंगाल के शिक्षामंत्री पार्थ चटर्जी ने हिल्स में हिंसक गतिविधियों को आड़े हाथ लिया और कहा कि हिंसा कर रहे लोगों को वार्ता करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से किए जा रहे सभी विकास कार्य हिल्स में अटके पड़े हैं और आंदोलन करके जीजेएम अपने ही लोगों को नुकसान पहुंचा रही है।
 
राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने आरोप लगाया कि जीजेएम के कार्यकर्ताओं ने उस वक्त उन पर पत्थर फेंके जब वे नेपाली कवि भानु भक्त की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पानीघाटा गए थे। मंत्री ने आरोप लगाया कि जीजेएम कार्यकर्ताओं ने वहां पुलिस की एक गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया। 
 
उन्होंने कहा कि यह कोई आंदोलन नहीं है बल्कि तोड़फोड़ और गुंडागर्दी है और केंद्र उनका समर्थन कर रहा है। जीजेएम के महासचिव रोशन गिरि ने देव के आरोप खारिज करते हुए कहा कि इसमें उनकी पार्टी का कोई हाथ नहीं है। उन्होंने कहा, हम लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन कर रहे हैं। एकमात्र समाधान गोरखालैंड है और केंद्र को इस पर वार्ता करनी चाहिए। 
 
दार्जिलिंग नगर पालिका के वार्ड नंबर 31 के पार्षद और तृणमूल कांग्रेस के सदस्य चुंग चुंग भूटिया ने आज जीजेएम नेतृत्व से मुलाकात की और जीजेएम में शामिल होकर गोरखालैंड के लिए लड़ने की इच्छा जताई। भूटिया ने कहा, मैं जीजेएम में शामिल होना चाहता हूं और गोरखालैंड के लिए लड़ना चाहता हूं। एक-दो दिन में मैं जीजेएम में शामिल हो जाऊंगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वीनस-मुगुरुजा के बीच 'विंबलडन' का खिताबी मुकाबला