नई दिल्ली। दक्षिणपूर्व दिल्ली के कालकाजी इलाके में एक महिला के अपनी 85 साल की मां को पीटने का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद पुलिस की एक टीम वृद्ध महिला के घर पहुंची।
घटना का वीडियो एक पड़ोसी ने रिकॉर्ड किया जिसने पुलिस को मामले की जानकारी भी दी। इसके बाद पुलिस की एक टीम वृद्ध महिला के घर पहुंची लेकिन पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि 85 साल की महिला के पति का निधन हो चुका है और वह कालकाजी में एक इमारत की चौथी मंजिल के अपने अपार्टमेंट में रहती हैं। वीडियो में उनकी 60 साल की बेटी उन्हें पीट रही है जो अकसर उनके घर आती रहती है।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपूर्व) विजय कुमार ने कहा, 'दोनों महिलाओं की काउंसलिंग की जाएगी और हम सुनिश्चित करेंगे कि ऐसा फिर से ना हो।' वीडियो क्लिप में देखा गया है कि वृद्ध महिला बालकनी में खड़ी हैं जिसे उनकी बेटी बलपूर्वक कमरे में खींचकर ले जाती है।
महिला के प्रतिरोध करने पर वह उन्हें थप्पड़ मारती है। सामने की बालकनी जहां से वीडियो शूट किया गया, वहां से एक दूसरी महिला को उसे ऐसा करने के लिए फटकारते देखा जा सकता है।
दिल्ली पुलिस की एक योजना है जिसके तहत कांस्टेबल अपने-अपने इलाकों में रहने वाले वृद्ध नागरिकों के घर जाते हैं और उनका हाल चाल पूछते हैं और किसी तरह की जरूरत पड़ने पर उनकी मदद करते हैं।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रिकॉर्ड की छानबीन की गई तो पता चला कि महिला का योजना में नाम दर्ज नहीं था। पुलिस ने इसके लिए अब उनसे संपर्क किया है ताकि आगे उनकी स्थिति पर नजर रखी जा सके। (भाषा)