चंडीगढ़। हरियाणा में एक लड़की का पीछा करने के आरोप में हरियाणा में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के बेटे विकास बराला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। हालांकि बाद में दोनों को जमानत पर रिहा कर दिया गया। इस मामले को लेकर पीड़ित युवती ने फेसबुक पर पोस्ट डालते हुए विस्तार से बताया। यह पोस्ट कुछ ही देर में वायरल हो गई।
आईएएस अधिकारी की बेटी ने लिखा है कि 'मैं तकरीबन किडनैप हो चुकी थी। मैं रात करीब सवा 12 बजे कार से सेक्टर-8 मार्केट से अपने घर जा रही थी। जब मैं रोड क्रॉस करने के बाद सेक्टर-7 के पेट्रोल पंप के पास पहुंची, उस समय मैं फोन पर अपने फ्रेंड से बात भी कर रही थी।
वहां एक मिनट के बाद मुझे अहसास हुआ कि मेरी कार का दूसरी कार पीछा कर रही है। यह सफेद रंग की एसयूवी थी और मैंने नोटिस किया कि यह कार मेरी कार का पीछा कर रही थी।
युवती ने आगे लिखा, 'यह कहना ठीक होगा कि संकट की घड़ी में कॉल करने पर एक मिनट में पुलिस ने मुस्तैदी दिखाई और मुझे संकट से बाहर निकाला। इस हादसे से सिस्टम पर मेरा दोबारा विश्वास कायम हुआ है। थैंक्स चंडीगढ़ पुलिस।'