Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

स्कूल की तीसरी मंजिल से गिरी छात्रा, मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें death in school
देवरिया , मंगलवार, 19 सितम्बर 2017 (12:52 IST)
देवरिया। एक दिल दहला देने वाले घटनाक्रम में सोमवार को स्कूल भवन की तीसरी मंजिल से गिर कर कक्षा नौ की 15 वर्षीय एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
 
छात्रा के परिजनों का आरोप है कि मार्डन​ सिटी मांटेसरी स्कूल की तीसरी मंजिल से उनकी बेटी नीतू चौहान को धक्का दिया गया है।
 
देवरिया के पुलिस अधीक्षक राजीव मल्होत्रा ने बताया कि मृतक छात्रा के पिता की तहरीर पर इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। छात्रा का कल रात पोस्टमार्टम कर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
 
उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक उसके मस्तिष्क में तथा शरीर के अंदरूनी हिस्सों में चोट आई है। छात्रा अपने स्कूल की तीसरी मंजिल पर शौचालय गई। वहां से वह गिर पड़ी।
 
छात्रा को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे गोरखपुर ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इकबाल कासकर गिरफ्तार, ठाणे पुलिस ने किया यह बड़ा खुलासा...