Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जातीय जनगणना को लेकर बिहार के 10 दलों के 11 नेताओं की PM मोदी से मुलाकात, तेजस्वी बोले- जब जानवरों की गिनती तो इंसानों की क्यों नहीं?

हमें फॉलो करें जातीय जनगणना को लेकर बिहार के 10 दलों के 11 नेताओं की PM मोदी से मुलाकात, तेजस्वी बोले- जब जानवरों की गिनती तो इंसानों की क्यों नहीं?
, सोमवार, 23 अगस्त 2021 (12:10 IST)
नई दिल्ली। जातीय जनगणना की मांग को लेकर आज बिहार के 10 दलों के 11 बड़े नेता दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात से मुलाकात की। इनमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, वीआईपी के मुकेश साहनी भी शामिल थे। 
 
बैठक के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि सभी नेताओं ने जातीय आधारित जनगणना करवाने की बात की। नीतीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हमारी बातों को ध्यान से सुना। जातिगत जनगणना से सही स्थिति सामने आएगी। सभी जातियों का सही आंकड़ा सामने आएगा।
webdunia
RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि राष्ट्रहित में जातीय जनगणना जरूरी है। तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हमें समय दिया, उसके लिए धन्यवाद। यादव ने कहा कि जब जानवरों और पेड़-पौधों की गिनती हो सकती है तो इंसानों की क्यों नहीं।
 
उन्होंने कहा कि इससे आरक्षण लागू करने में भी आसानी होगी। हमारी मांगों पर प्रधानमंत्री के फैसले का इंजार रहेगा। जाति को लेकर सरकार के पास कोई आंकड़ा भी नहीं है। जनगणना से सही आंकड़े सामने आएंगे जिससे हम लोगों के लिए बजट में योजना बना सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पेट्रोल डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं, जानिए 4 महानगरों में क्या रहे भाव