Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सुरक्षा में सेंध, बलात्कारी बाबा का नाम लेकर संसद में घुसने की कोशिश

Advertiesment
हमें फॉलो करें सुरक्षा में सेंध, बलात्कारी बाबा का नाम लेकर संसद में घुसने की कोशिश
, सोमवार, 2 सितम्बर 2019 (11:40 IST)
नई दिल्ली। आज सुबह संसद के बाहर उस समय हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति चाकू लेकर संसद भवन में घुसने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
 
खबरों के मुताबिक सुबह बाइक पर आए युवक गेट नंबर 1 से संसद भवन में घुसने की कोशिश की। युवक बलात्कार के आरोप में बंद गुरमीत राम-रहीम के नाम के समर्थन में नारे लगा रहा था।
 
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्‍त में लिया और संसद मार्ग थाने में पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने आरोपी का नाम सागर इंसा बताया है। आरोपी के पास से बड़ा चाकू भी बरामद किया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
आरोपी ने वीआईपी गेट से घुसने की कोशिश की थी। संसद में इस समय कोई सत्र तो नहीं चल रहा है, लेकिन कमेटियों की बैठक में शामिल होने के लिए कई सांसदों का संसद भवन में आना- जाना चलता रहता है, इस लिहाज से इसे सुरक्षा में बड़ी सैंध कहा जा सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तान में धर्मांतरण का एक और मामला, हिन्दू लड़की को अगवा कर मुस्लिम लड़के से जबरन करवाई शादी