Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

टीआईई ग्लोबल समिट को संबोधित करेंगे अरविंद केजरीवाल, शिखर सम्मेलन में शामिल होने वाले भारत के एकमात्र मुख्यमंत्री

हमें फॉलो करें टीआईई ग्लोबल समिट को संबोधित करेंगे अरविंद केजरीवाल, शिखर सम्मेलन में शामिल होने वाले भारत के एकमात्र मुख्यमंत्री
, रविवार, 6 दिसंबर 2020 (18:11 IST)
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 9 दिसंबर को द इंडस एंटरप्रेन्योर्स (टीआईई) ग्लोबल समिट को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री एक व्यापक ढांचे के निर्माण और इसे एक वैश्विक स्टार्टअप डेस्टिनेशन में बदलने को लेकर दिल्ली के प्रयासों को साझा करेंगे।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भारत के एकमात्र मुख्यमंत्री हैं, जो इस शिखर सम्मेलन में उद्योग जगत के कई दिग्गजों, विश्व के नेताओं और नोबेल पुरस्कार विजेताओं के साथ अपनी बात करेंगे और बताएंगे कि दिल्ली सरकार अपने स्कूलों में एंटरप्रेन्योरशिप मानसिकता पाठ्यक्रम से लेकर प्रोग्रेसिव स्टार्टअप पॉलिसी तक दिल्ली को स्टार्ट-अप्स के लिए ग्लोबल डेस्टिनेशन बनाने के लिए आगे रही है।
 
इंडस एंटरप्रेन्योर (टीआईई) ग्लोबल समिट विश्व के नेताओं, उद्यमियों, निवेशकों और मेंटर्स का एक वर्चुअल सम्मेलन है।
ALSO READ: 8 दिसंबर को किसानों के 'भारत बंद' का समर्थन करेंगे AAP कार्यकर्ता : गोपाल राय
इस शिखर सम्मेलन को सरकारी एजेंसियों, एंजेल इन्वेस्टर्स, वेंचर कैपिटलिस्ट, पीईएस, ग्लोबल इंडस्ट्री लीडर्स, ग्लोबल वेल्थ एंटरप्रेन्योर्स, थॉट लीडर्स, एकेडमिक्स, नोबेल पुरस्कार विजेताओं, नीति-निर्माताओं और वैश्विक चैप्टर के टीआईई सदस्यों द्वारा संबोधित किया जाएगा और वे इसमें भाग लेंगे।
 
 उम्मीद है कि इस शिखर सम्मेलन में केजरीवाल दिल्ली को वैश्विक स्टार्टअप डेस्टिनेशन में बदलने के लिए उठाए जाने वाले विभिन्न कदमों के बारे में बात करेंगे।

इसमें एक प्रगतिशील स्टार्टअप पॉलिसी शुरू करने से लेकर उच्च तकनीक और सेवा उद्योग के लिए सस्ती बुनियादी सुविधाओं तक पहुंच प्रदान करना और उच्च-गुणवत्ता वाले कुशल श्रमशक्ति प्रदान करना शामिल है। साथ ही स्कूली शिक्षा से ही उद्यमशीलता की मानसिकता को पूरा करने और निर्माण पर ध्यान केंद्रित करने के माध्यमों पर भी अपनी बात रखें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तान ने की सीमा चौकियों पर गोलाबारी, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब