Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दिल्ली में एक परिवार के 5 लोगों ने एक साथ की आत्महत्या, मृतकों में 4 दिव्यांग

Advertiesment
हमें फॉलो करें दिल्ली में एक परिवार के 5 लोगों ने एक साथ की आत्महत्या, मृतकों में 4 दिव्यांग

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 28 सितम्बर 2024 (08:21 IST)
Delhi Family Suicide News: दिल्ली के वसंत कुंज के रंगपुरी गांव में एक व्यक्ति और उसकी चार बेटियों सहित 5 लोगों के परिवार ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। इस दर्दनाक हादसे से दिल्ली में सनसनी मच गया।
 
मृतकों की पहचान हीरालाल शर्मा और उसकी चार बेटियों नीतू (26), निक्की (24), नीरू (23) और निधि (20) के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि मृतक हीरालाल कारपेंटर का काम करता था और उसकी पत्नी की 1 साल पहले कैंसर की वजह से मौत हो गई थी। उसकी चारों बेटियां दिव्यांग होने की वजह से चलने फिरने में असमर्थ थीं।

स्थानीय लोगों के अनुसार, उसकी बेटियां कभी-कभार ही अपने कमरे से बाहर आती थीं। पड़ोसियों ने दावा किया उन्होंने आखिरी बार व्यक्ति और उसकी बेटियों को 24 सितंबर को देखा था।
 
डीसीपी (दक्षिणपश्चिम) रोहित मीणा ने बताया कि पड़ोसियों और करीबी रिश्तेदारों से पूछताछ में पता चला है कि हीरालाल की पत्नी की एक साल पहले कैंसर के कारण मौत हो गई थी। वह हर महीने करीब 25,000 रुपये कमाता था लेकिन जनवरी 2024 से काम पर नहीं गया था।
 
घर से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस से संपर्क किया। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घर का ताला तोड़कर शवों को निकाला। आत्महत्या की वजह का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दूसरे राज्यों में बिहार के लोग क्यों रहते हैं निशाने पर