Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, 2 जून तक न्यायिक हिरासत में

हमें फॉलो करें मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, 2 जून तक न्यायिक हिरासत में
, शुक्रवार, 12 मई 2023 (13:00 IST)
Delhi Liquor Policy Case: : दिल्ली की एक अदालत ने आबकारी घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में AAP के नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodiya) की न्यायिक हिरासत अवधि शुक्रवार को 2 जून तक बढ़ा दी।
 
विशेष न्यायाधीश एम के नागपाल ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री सिसोदिया की न्यायिक हिरासत समाप्त होने पर उन्हें अदालत में पेश किए जाने के बाद उनकी हिरासत बढ़ा दी।
 
अदालत ने गत 31 मार्च को सिसोदिया की जमानत अर्जी खारिज करते हुए कहा था कि सिसोदिया इस मामले में आपराधिक साजिश के प्रथम दृष्टया सूत्रधार थे और उन्होंने दिल्ली सरकार में अपने और अपने सहयोगियों के लिए लगभग 90-100 करोड़ रुपए की अग्रिम रिश्वत के कथित भुगतान से संबंधित आपराधिक साजिश में सबसे महत्वपूर्ण और प्रमुख भूमिका निभाई। अदालत ने कहा कि इस समय उनकी रिहाई से जारी जांच पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है और इसकी प्रगति गंभीर रूप से बाधित हो सकती है।
 
सीबीआई ने अब रद्द की जा चुकी दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 में भ्रष्टाचार के सिलसिले में कई दौर की पूछताछ के बाद सिसोदिया को 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था।
Edited by : Nrapendra Gupta 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

CBSE Result 203: इस साल नहीं करेगा CBSE Topper Merit List जारी