Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिल्ली में हाड़ कंपा देने वाली ठंड, तापने के लिए जलाई बाइक...

हमें फॉलो करें दिल्ली में हाड़ कंपा देने वाली ठंड, तापने के लिए जलाई बाइक...

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 26 जनवरी 2024 (10:15 IST)
Delhi weather news : दिल्ली में हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बीच पुल प्रह्लादपुर इलाके में गुरुवार को एक व्यक्ति ने खुद को गर्म रखने के लिए एक मोटरसाइकिल में आग लगा ली।
 
सोशल मीडिया पर प्रसारित ढाई मिनट के वीडियो में किशन कुमार जीसी ब्लॉक की एक गली में खड़ी मोटरसाइकिल में आग लगाते हुए दिख रहा है। वीडियो में कुमार कुछ देर के लिए जलते हुए दोपहिया वाहन के सामने खड़ा हुआ भी दिख रहा है।
 
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि बुधवार देर रात तीन बजे कुमार ने हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को माचिस से आग लगा दी। मोटरसाइकिल में आग लगी देखने के बाद उसके मालिक और एक अन्य पड़ोसी अपने घर से बाहर आए और पुलिस को सूचना दी।
 
अधिकारी ने कहा कि हमें तड़के चार बजकर 37 मिनट पर फोन आया। अग्निशमन विभाग की मदद से आग बुझा ली गई लेकिन मोटरसाइकिल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
 
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से कुमार की पहचान की और उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। कुमार ने पुलिस को बताया कि उसने मोटरसाइकिल में आग लगा दी क्योंकि उसे ठंड लग रही थी।
Edited by : Nrapendra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Republic Day Parade 2024 Live: भारत का 75वां गणतंत्र दिवस समारोह, परेड कुछ ही देर में