Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिल्ली मेट्रो में होली खेल रही महिलाओं का वीडियो वायरल, एक्शन में DMRC

DMRC को शक, Deep fake से बना है वीडियो

हमें फॉलो करें holi in delhi metro

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, रविवार, 24 मार्च 2024 (07:54 IST)
Delhi metro : सोशल मीडिया पर होली से पहले एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इसमें 2 महिलाएं ट्रेन के डिब्बे में बैठी दिखाई देती हैं और पृष्ठभूमि में हिंदी फिल्म के गाने के साथ एक-दूसरे के गालों पर होली का रंग लगाती दिखती हैं।
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) उस वीडियो का विश्लेषण कर रहा है। उसका कहना है कि यह उसकी नीतियों का उल्लंघन है।
 
डीएमआरसी का कहना है कि प्रथम दृष्टया, मेट्रो के अंदर इस वीडियो की शूटिंग की प्रामाणिकता भी संदिग्ध लगती है क्योंकि इस सामग्री को बनाने के लिए डीप फेक तकनीक का उपयोग किया गया हो सकता है।
 
उसका कहना है कि हमने बार-बार अभियानों और यात्री जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से हमने यात्रियों के बीच जागरूकता बढ़ाने की कोशिश की है और उनसे अनुरोध किया है कि वे रील न बनाएं या ऐसी किसी गतिविधि में शामिल न हों जिससे साथी यात्रियों को असुविधा हो।
 
डीएमआरसी ने कहा कि हम साथी यात्रियों से भी अनुरोध करते हैं कि जब भी वे ऐसी शूटिंग होते देखें तो तुरंत हमें सूचित करें।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

BJP ने SKM से तोड़ा गठबंधन, सिक्किम में अकेले लड़ेगी विस और लोस चुनाव