Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दिल्ली के भजनपुरा में अवैध मंदिर और मजार पर चला बुलडोजर, भारी सुरक्षाबल तैनात

हमें फॉलो करें delhi bhajanpura news
, रविवार, 2 जुलाई 2023 (12:03 IST)
delhi bhajanpura news : दिल्ली के भजनपुरा में रविवार सुबह-सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच अवैध मंदिर और मजार पर प्रशासन का बुलडोजर चला। इस दौरान यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। प्रशासन की कार्रवाई से पहले मंदिर से मूर्तियां हटा ली गई थी।
 
भजनपुरा में फुटपाथ पर बने मंदिर और बीच सड़क पर बनी मजार पीडब्ल्यूडी की जमीन पर बने थे। एलजी द्वारा गठित कमेटी की अनुशंसा पर यह कार्रवाई की गई।
 
आज सुबह नगर निगम की टीम ने जेसीबी की मदद से अवैध निर्माण को हटा दिया। कार्रवाई के दौरान यहां एसडीएम सीलमपुर और डीसीपी नार्थ ईस्ट समेत कई अधिकारी मौजूद थे। यहां पीडब्लूडी का फ्लाईओवर का निर्माण हो रहा है, जिसकी वजह से यहां हमेशा जाम की स्थिति रहती है।
 
DCP नॉर्थ ईस्ट जॉय एन. तिर्की ने कहा कि हमने आपसी सहमती से दोनों स्ट्रक्चर हटाए हैं। यहां भक्तजनों को पुलिस की कार्रवाई को लेकर कुछ आशंकाएं थीं जिसके बाद हमने उनसे बात की। पुजारी जी ने खुद ही मुर्तियां को गाड़ी में रखा और उसके बाद हमने प्रक्रिया शुरू की।
 
कार्रवाई से पहले मंदिर व मजार पर पीडब्ल्यूडी ने नोटिस चस्पा किया था और कहा गया था कि स्वयं धार्मिक स्थलों को हटा लें। इसके बाद  14 जून को प्रशासन को पुलिस के साथ कार्रवाई करनी थी। हालांकि मंदिर हटाने की सूचना मिलते ही हिंदू संगठन व भाजपा पार्षद और विधायक सड़क पर आ गए थे। जिस वजह से कार्रवाई नहीं हो सकी थी। 
Edited by : Nrapendra Gupta 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नीता अंबानी ने लांच किया उत्सव 'परंपरा', धीरुभाई को बताया गुरु