Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गोलगप्पे पर बवाल, पीट-पीटकर ली जान

Advertiesment
हमें फॉलो करें गोलगप्पे पर बवाल, पीट-पीटकर ली जान
नई दिल्ली , शुक्रवार, 26 अगस्त 2016 (09:56 IST)
नई दिल्ली। उत्तर पश्चिमी दिल्ली के भलस्वा डेरी इलाके में इस महीने की शुरुआत में गोलगप्पों की खरीद के दौरान हुए झगड़े को लेकर गुस्से में कथित रूप से पीट-पीटकर एक मैकेनिक की हत्या के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है।
 
पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि चार अगस्त को भलस्वा में सिंघानिया ग्लास गोदाम के पास कच्ची गली में इरफान को बेहोशी की हालत में पाया गया था। उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। डीसीपी (उत्तर) विजय सिंह ने यह जानकारी दी।
 
प्रारंभिक जांच में पता चला कि राजीव नगर के रहने वाले इरफान को दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार वहां फेंक कर गए थे। बाद में जांच में पता चला कि स्वरूप नगर पुलिस थाना इलाके में उस दिन गोलगप्पों को लेकर दो समूहों के बीच झगड़ा हुआ था।
 
इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर पुलिस ने आरोपी सुनील कुमार की पहचान की और उसे भलस्वा इलाके से उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी सूचना पर पुलिस ने अन्य आरोपी लकी को गुरुवार को  जहांगीरपुरी इलाके से गिरफ्तार किया।
 
पूछताछ में दोनों ने गोलगप्पों की खरीद को लेकर हुए झगड़े में गुस्से में आकर इरफान को पीट पीट कर मार डालने की बात स्वीकार की। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आतंकवाद पर अमेरिका की पाकिस्तान को नसीहत