Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गुरमेहर को मिली दुष्कर्म की धमकी पर प्राथमिकी दर्ज

हमें फॉलो करें गुरमेहर को मिली दुष्कर्म की धमकी पर प्राथमिकी दर्ज
नई दिल्ली , मंगलवार, 28 फ़रवरी 2017 (15:16 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय में देश विरोधी नारों को लेकर वाम समर्थक छात्र संगठन आइसा और एबीवीपी में उपजे विवाद के बीच एक शहीद सैनिक की बेटी गुरमेहर कौर को मिली दुष्कर्म की धमकी को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली।
 
लेडी श्रीराम कॉलेज की छात्रा गुरमेहर कौर ने आरोप लगाया है कि एबीवीपी के खिलाफ दूसरे छात्र संगठनों का समर्थन करने के कारण उसे सोशल मीडिया पर लगातार धमकियां मिल रही हैं। उसके साथ दुष्कर्म करने की धमकी भी मिली है। गुरमेहर ने इसकी शिकायत दिल्ली महिला आयोग से की थी जिस पर आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इसे दिल्ली पुलिस को अग्रसारित कर दिया था।
 
दिल्ली पुलिस ने आज ट्वीट कर बताया कि उसने इस शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है और साथ ही गुरमेहर को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने का इंतजाम भी किया है।
 
स्वाति मालिवाल ने पुलिस को इसके लिए धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा है कि वह उम्मीद करती हैं कि दोषी लोगों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
 
इस बीच, गुरमेहर ने विवाद बढ़ता देख लगातार किए गए ट्वीट में कहा है कि वह अब इससे अलग होना चाहती हैं। जिन लेागों ने इस लड़ाई में उनका साथ दिया उन सबका वह आभार व्यक्त करती है। गुरमेहर ने छात्रों से अपील की है कि वे आइसा और एनएसयूआर्इ द्वारा आज निकाली जा रही रैली में जरूर भाग लें। ये रैली एबीवीपी के विरोध में निकाली गयी है। (वार्ता)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एटीएम कार्ड बदल कर निकाले 34500 रुपए