Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

डीयू छात्रों व अध्यापकों का पुलिस मुख्यालय पर प्रदर्शन

हमें फॉलो करें डीयू छात्रों व अध्यापकों का पुलिस मुख्यालय पर प्रदर्शन
, गुरुवार, 1 मार्च 2018 (18:42 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के जेसिस एंड मेरी कॉलेज की छात्राओं एवं अध्यापकों ने 2 छात्राओं को कथित रूप से वीर्यभरे गुब्बारे मारे जाने के विरोध में गुरुवार को दिल्ली पुलिस मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। पिछले 2 दिनों में 2 छात्राओं पर हुड़दगियों द्वारा कथित तौर पर वीर्यभरे गुब्बारे मारने का मामला सामने आया है।


पुलिस मुख्यालय पर जुटे छात्रों और अध्यापकों ने हाथ में पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया जिन पर लिखा था- 'होली के नाम पर हुड़दंग बंद हो और बुरा क्यों न मानूं होली पर छेड़खानी और बदतमीजी का।' लेडी श्रीराम कॉलेज की 2 छात्राओं ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी।

दिल्ली पुलिस के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपेन्द्र पाठक ने इस तरह की घटना की आलोचना करते हुए कहा कि इस तरह की हरकतें स्वीकार्य नहीं हैं तथा हम इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं। यदि कोई भी व्यक्ति बैलून फेंकता या किसी तरह की बदसलूकी करता है तो जांच की जाएगी। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पीएनबी ने दिया ऋण लेने वालों को झटका, ब्याज दर बढ़ाई