जयपुर। दिल्ली में बुधवार रात मौसम खराब होने के कारण इंदिरा गांधी अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान नहीं उतरने के चलते 14 विमानों का मार्ग परिवर्तित करके उन्हें जयपुर के अन्तरराष्ट्रीय सांगानेर हवाईअड्डे पर उतारा गया।
सांगानेर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निदेशक जे एस बलहारा ने बताया कि देर रात करीब डेढ़ बजे के बाद से दिल्ली नहीं उतर सके 14 विमान जयपुर हवाई अड्डे पर उतरे। दिल्ली में मौसम साफ होने के बाद बारी-बारी से इन सभी विमानों को दिल्ली के लिए रवाना किया गया। (भाषा)