Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Jain Muni Murder Case: कर्नाटक सरकार का जैन मुनि हत्याकांड में CBI जांच से इंकार

हमें फॉलो करें Jain Muni Murder Case: कर्नाटक सरकार का जैन मुनि हत्याकांड में CBI जांच से इंकार
हुब्बल्ली (कर्नाटक) , सोमवार, 10 जुलाई 2023 (16:44 IST)
Jain Muni Massacre: कर्नाटक के गृहमंत्री जी. परमेश्वर ने बेलगावी जिले में हुई जैन मुनि की हत्या के मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को सौंपने से सोमवार को इंकार कर दिया। साथ ही उन्होंने मामले की जांच और अब तक की गई गिरफ्तारियों को लेकर पुलिस की सराहना की है।
 
चिक्कोडी तालुक के हिरेकोडी गांव में नंद पर्वत आश्रम के कामकुमार नंदी महाराज की कथित तौर पर हत्या कर शव को रायबाग तालुक के खटकभावी गांव में बोरवेल के एक गड्ढे में फेंक दिया गया था। परमेश्वर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ऐसे मामलों में कोई भी राजनीति या भेदभाव नहीं करेगा।

घटना का पता चलने पर पुलिस ने तुरंत शिकायत दर्ज की और कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया। बोरवेल के गड्ढे में फेंके गए शव के हिस्से भी बरामद कर लिए हैं। मैं त्वरित कार्रवाई के लिए पुलिस की सराहना करता हूं।
 
उन्होंने बताया कि वह हुब्बल्ली में घटना के विरोध में धरने पर बैठे जैन संत वरुरु गुणाधर नंदी महाराज से मिलने गए और बातचीत की। परमेश्चर ने बताया कि उन्होंने संत की सभी मांग सुनी और आश्वासन दिया कि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे।
 
मामले की सीबीआई जांच कराने के बारे में सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग पूरी तरह दक्ष है और आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा, अभी जांच चल रही है। मुझे नहीं लगता कि अभी यह मामला सीबीआई और अन्य जांच एजेंसी को सौंपने की जरूरत है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जांच पूरी होने के बाद सच पता चल जाएगा।
 
जैन समुदाय के छोटा वोट बैंक होने के कारण मामले की अनदेखी करने के आरोपों पर परमेश्वर ने कहा कि ए आरोप बिलकुल भी सही नहीं हैं और मामले को फिलहाल कानून पर छोड़ देना चाहिए। उन्होंने कहा, पुलिस बगैर किसी दबाव और बिना किसी भेदभाव के काम कर रही है। जैन समुदाय के लोगों ने कामकुमार नंदी महाराज की हत्या की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

छत्तीसगढ़ में हुआ दर्दनाक हादसा, एक ही परिवार के 3 बच्चों की कुएं में गिरने से मौत