Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

किस्मत अच्छी थी कि बाल-बाल बच गया

हमें फॉलो करें किस्मत अच्छी थी कि बाल-बाल बच गया
मैसुरु , शुक्रवार, 26 मई 2017 (15:33 IST)
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा कि उनकी किस्मत अच्छी थी कि कल के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में वह बाल-बाल बच गए।
 
मुख्यमंत्री का हेलीकॅप्टर लातूर में उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में फडणवीस और दो पायलट समेत सात लोग बाल-बाल बच गए। इस घटना को याद करते हुए  उन्होंने कहा, "मेरी तकदीर बेहद अच्छी थी कि आश्चर्यजनक रूप से  मैं कल बच गया।"
 
मुख्यमंत्री यहां गणपति सचिदानंद आश्रम में चल रहे एक कार्यक्रम में भाग लेने आए थे। एयरपोर्ट इंस्पेक्टर शैलेन्द्र और स्टेट होटल ऑनर्स एसोसिएशन के मालिक ने मुख्यमंत्री का हवाई अड्डे पर स्वागत किया।
 
फडनवीस ने पत्रकारों से कहा कि हेलीकॉप्टर ने जब निलांदा शहर से उड़ान भरी थी तब मौसम अच्छा नहीं था। उन्होंने कहा कि दुर्घटना उस समय हुई जब पायलट हेलीकॉप्टर को नीचे उतार रहा था।
 
उल्लेखनीय है कि सिर्कोस्की हेलीकॉप्टर ने फडणवीस सहित छह लोगों के साथ लातूर से उड़ान भरी थी। हवाओं की धारा में अचानक बदलाव को देखते हुए पायलट ने हेलीकॉप्टर को वापस उतारने की कोशिश की लेकिन इसी दौरान हेलीकॉप्टर बिजली के तारों से टकरा गया और जमीन पर आ गिरा। इस हादसे में फडणवीस तथा उनके साथ यात्रा कर रहे सभी पांचों व्यक्ति सुरक्षित बच गए।
 
ऐसा माना जा रहा है कि हेलीकॉप्टर ज्यादा ऊंचाई से नीचे नहीं गिरा, इसलिए किसी को चोट नहीं आई। हादसे की सूचना मिलते ही बचाव दल फौरन दुर्घटनास्थल पर पहुंच गया और फडणवीस सहित सभी लोगों को सुरक्षित वहां से हटा लिया गया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केजरीवाल कई घोटालों में शामिल, कपिल मिश्रा एक और धमाके की तैयारी में