Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

घोर लापरवाही, सड़क पर जन्मा बच्चा (वीडियो)

हमें फॉलो करें घोर लापरवाही, सड़क पर जन्मा बच्चा (वीडियो)

कीर्ति राजेश चौरसिया

, शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2017 (18:19 IST)
मध्यप्रदेश के धार में जिला अस्पताल की लापरवाही उस समय सामने आई जब एक आदिवासी महिला ने बस स्टैंड पर खुले में सड़क पर ही बच्चे को जन्म दे दिया। 
दरअसल ग्राम भीलपुर की रहने वाली महिला बनीबाई को प्रसूति के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन महिला गुरुवार को अचानक अकेली जिला अस्पताल से अपने घर के लिए निकल गई। महिला जैसे ही बस स्टेंड पर ऑटो से अपने गांव भीलखेड़ी जाने के लिए पहुंची उसे अचानक दर्द होने लगा और वह नीचे जमीन पर ही लेट गई।
 
वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह पर्दे से ढका और फिर बस स्टेंड पर मौजूद अन्य महिलाओं ने प्रसव करवाया।  बस स्टेंड पर स्थित पुलिस चौकी के ठीक सामने यह पूरी घटना होने से एक पुलिसकर्मी ने जिला अस्पताल में फोन लगाया और फिर एम्बुलेंस आई, लेकिन तब तक महिला बच्चे को जन्म दे चुकी थी। जच्चा-बच्चा दोनों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया, जहां दोनों स्वस्थ स्थिति में हैं।

महिला के परिजनों का कहना है कि वह अस्पताल में प्रसव नहीं करवाना चाहती थी। इस कारण अपने गांव भीलपुर जा रही थी। उधर जिला अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मचारियों की भी लापरवाही सामने आ रही है क्योंकि 
 
जब महिला को प्रसव के लिए भर्ती किया गया था तो आखिर उसे अस्पताल से अकेले जाने कैसे दिया गया। दूसरी ओर पूरा मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया है।  अपर कलेक्टर डीके नागेन्द्र का कहना है कि मामले की जांच करवाई जा रही है। इस मामले मेंजो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अंडर-19 में भी भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से रौंदा