Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कर्नाटक में डीजल 2 रुपए महंगा, सरकार ने बिक्री कर बढ़ाया

एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि 4 नवंबर 2021 से पहले कर्नाटक में डीजल पर बिक्री कर की दर 24 प्रतिशत थी और प्रति लीटर बिक्री मूल्य 92.03 रुपए था।

Advertiesment
हमें फॉलो करें Diesel becomes costlier by Rs 2 in Karnataka

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बेंगलुरु , बुधवार, 2 अप्रैल 2025 (09:33 IST)
Diesel becomes costlier by Rs 2 in Karnataka: कर्नाटक सरकार (Karnataka government) ने मंगलवार से डीजल (diesel) पर बिक्री कर बढ़ाकर 21.17 प्रतिशत कर दिया है। इससे राज्य में डीजल का मूल्य 2 रुपए प्रति लीटर बढ़कर 91.02 रुपए हो जाएगा। एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि 4 नवंबर 2021 से पहले कर्नाटक में डीजल पर बिक्री कर की दर 24 प्रतिशत थी और प्रति लीटर बिक्री मूल्य 92.03 रुपए था। पिछले साल 15 जून को कर्नाटक सरकार ने डीजल पर कर की दर घटाकर 18.44 प्रतिशत करने की अधिसूचना (notification) जारी की।ALSO READ: Petrol Diesel Prices: पेट्रोल और डीजल की कीमतें एक समान, दामों में कोई बदलाव नहीं
 
बिक्री कर की दर बढ़ाकर 21.17 प्रतिशत की : बयान के अनुसार सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी के बाद 1 अप्रैल 2025 से डीजल पर बिक्री कर की दर बढ़ाकर 21.17 प्रतिशत कर दी गई है। इसके परिणामस्वरूप प्रति लीटर 2 रुपए की वृद्धि होगी जिससे बिक्री मूल्य 91.02 रुपए हो जाएगा। हालांकि इस वृद्धि के बाद भी राज्य में संशोधित बिक्री मूल्य पड़ोसी राज्यों की तुलना में कम रहेगा।ALSO READ: Petrol Diesel Prices : क्रूड तेल के दाम फिर बढ़े, जानें आज क्या हैं पेट्रोल-डीजल के ताजा भाव
 
बेंगलुरु में डीजल की कीमत 89.02 रुपए : बयान में कहा गया है कि 31 मार्च 2025 तक बेंगलुरु में डीजल की कीमत 89.02 रुपए जबकि होसुर (तमिलनाडु) में यह 94.42 रुपए, कासरगोड (केरल) में 95.66 रुपए, अनाथपुरा (आंध्रप्रदेश) में 97.35 रुपए, हैदराबाद (तेलंगाना) में 95.70 रुपए और कागल (महाराष्ट्र) में 91.07 रुपए है। इस कदम की आलोचना करते हुए कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता आर. अशोक ने मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पर एक-एक करके वस्तुओं पर कर लगाने का आरोप लगाया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महाराष्ट्र के बुलढाणा में बस और कार की टक्कर में 5 लोगों की मौत