Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बड़ी खबर, दिलशाद गार्डन से अगवा बच्चे को छुड़ाया

हमें फॉलो करें बड़ी खबर, दिलशाद गार्डन से अगवा बच्चे को छुड़ाया
नई दिल्ली , मंगलवार, 6 फ़रवरी 2018 (08:10 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की टीम ने दिलशाद गार्डन से अगवा नर्सरी कक्षा के छात्र विहान को 12 दिनों के बाद अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सकुशल छुड़ाने में कामयाबी हासिल की है।
 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अपराध शाखा की टीम ने सोमवार देर रात अगवा बच्चे को उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद के शालीमार सिटी से मुक्त कराया है। इस दौरान अपराधियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई जिसमें एक बदमाश मारा गया है जिसकी पहचान रवि के रूप में हुई है जबकि दूसरा बदमाश पंकज घायल हुआ है और उसे जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में तीसरे आरोपी नितिन को गिरफ्तार किया है।
 
गौरतलब है कि 25 जनवरी की सुबह विहान अपनी बहन के साथ स्कूल बस से जा रहा था तभी अचानक दिलशाद गार्डन इलाके में बाइक सवार दो बदमाशों ने बस चालक के पैर में गोली मारकर विहान को अगवा कर लिया था। 28 जनवरी को जब अपहरणकर्ताओं ने फिरौती की रकम के लिए परिवार से 50 लाख की फिरौती मांगी थी तब पुलिस को सुराग मिली थी। (वार्ता) 
चित्र सौजन्य : फाइल फोटो

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जेटली ने दिया यह बड़ा बयान, क्या जेएसटी के दायरे में आएंगे पेट्रोल-डीजल...