Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कपल का किस करते हुए फोटो वायरल, फोटोग्राफर बर्खास्त

Advertiesment
हमें फॉलो करें कपल का किस करते हुए फोटो वायरल, फोटोग्राफर बर्खास्त
, सोमवार, 30 जुलाई 2018 (09:25 IST)
ढाका। बांग्लादेश के एक जाने माने फोटोग्राफर को उसकी विवादित तस्वीर के कारण नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। फोटोग्राफर ने कहा कि वह ‘अमानवीय क्रूरता’ का शिकार हुआ है। फोटोग्राफर ने किस करते एक युगल की तस्वीर खिंची थी जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और इस तस्वीर ने मुस्लिम बहुल देश में विवाद खड़ा कर दिया।

 
‘पुर्बोपोश्चिमबीडी न्यूज पोर्टल’ ने कहा कि विवादित तस्वीर जिबॉन अहमद द्वारा उतारे जाने के संदेह होने के कारण अब वह कंपनी के लिए ‘काम करने के योग्य’ नहीं है। अहमद ने इसका विरोध किया और अपनी बेकसूरी साबित करने के लिए उन्होंने जोर देकर कहा कि उनके पास इस बात के सबूत हैं कि यह तस्वीर अचानक ली गई थी। इस तस्वीर के कारण अन्य फोटोग्राफरों ने उसकी पिटाई भी की। एक फेसबुक पोस्ट में अहमद ने कहा कि इस ‘प्रभावशाली’ तस्वीर के कारण उसके साथ ‘अमानवीय बर्ताव’ किया गया।

 
उसने कहा कि मैं कभी नहीं सोचता था कि एक तस्वीर से इतनी कहानियां बन जाएंगी। आज इस तस्वीर के कारण सोशल और मुख्यधारा की मीडिया में मेरे बारे में सच्ची-झूठी कहानियों की बाढ़ आ गई है। फोटोग्राफर ने ढाका यूनीवर्सिटी परिसर की सीढ़ियों पर बारिश के मौसम में चुंबन करते एक जोड़े की तस्वीर उतारी थी। उसने इस तस्वीर को फेसबुक पर पोस्ट किया और लिखा कि बारिश के तराने : प्यार को आजाद रहने दो’। न्यूज पोर्टल ने भी इसी कैप्शन को इस्तेमाल किया। फोटो जल्द ही बांग्लादेश में वायरल हो गई।

 
बहरहाल सामाजिक आजादी की ओर इशारा करती इस तस्वीर की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हुई। हालांकि कुछ रूढ़िवादियों ने सवाल उठाए कि इस फोटो ने बांग्लादेश की सामाजिक सभ्यता की परंपरा को तोड़ा है। मीडिया टिप्पणीकारों ने पूछा कि क्या अहमद ने इस तस्वीर को उतारने से पहले जोड़े की इजाजत ली थी। बहरहाल अहमद ने कहा कि कुछ फोटोग्राफरों ने इस तस्वीर को लेकर उससे मारपीट की।

 
तस्वीर प्रकाशित होने के बाद ‘पूरबोपश्चिमबीडी’ ने एक लेख लिखकर बताया कि यह तस्वीर ‘पूर्वनियोजित’ थी और फोटोग्राफर ने इसके लिए ‘माफी’ मांग ली है। पोर्टल की संपादक खुजिस्ता नूर-ए-नाहरीन ने कहा कि कंपनी ने अहमद को उसके साथ कथित तौर पर मारपीट करने वाले फोटोग्राफरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए कहा है। हालांकि वह इस मुद्दे पर चर्चा के लिए नहीं आया।
अहमद ने अपने नियोक्ता की बात को खारिज किया और कहा कि उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। उसने जोर देकर कहा कि उसके पास सबूत है कि यह तस्वीर ‘स्वाभाविक’ है। बहरहाल तस्वीर में दिख रहे युगल ने इसे लेकर कोई आपत्ति नहीं जताई है। (भाषा)
चित्र सौजन्‍य : सोशल मीडिया

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फर्जी खबरें पकड़ने के लिए व्हाट्सएप पर एप्लीकेशन