Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नववर्ष पर रीवा में लगातार 34वें साल आयोजित हुई सद्‍भावना दौड़

हमें फॉलो करें नववर्ष पर रीवा में लगातार 34वें साल आयोजित हुई सद्‍भावना दौड़
, गुरुवार, 2 जनवरी 2020 (00:17 IST)
रीवा। रीवा नगर में नववर्ष पर शांति एवं सद्‍भावना दौड़ का आयोजन किया गया। रीवा संभाग के कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने मुख्य अतिथि के रूप में टीआरएस कालेज के प्रांगण से शांति एवं सद्‍भावना दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह दौड़ शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई वापस टीआरएस कालेज में आकर संपन्न हुई। 
 
स्वच्छता और बेटियों को समर्पित इस दौड़ का आयोजन विगत 33 वर्षों से किया जा रहा है। वर्ष 2020 में इस गौरवशाली एवं समृद्ध परंपरा के 34 वर्ष पूर्ण हो गए। इस अवसर पर डॉ. भार्गव ने कारगिल युद्ध के शहीदों के शौर्य, पराक्रम और साहस को नमन करते हुए नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
 
उन्होंने कहा कि नया वर्ष हम सबके लिए नए संकल्पों, नए सपनों और नई आशाओं को साकार करने के संकल्प का प्रारंभ है। यह नया वर्ष हम सबके मानस पटल पर छाए हुए अज्ञान एवं अंधकार से हमें मुक्त कर सद्ज्ञान, सद्भाव, मैत्री और बंधुता की रोशनी से अलोकित करे। 
webdunia
इस नए वर्ष में हमारी मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर में गिरावट आए। बच्चों को उनके अधिकार बिना भेदभाव के समान रूप से उपलब्ध हों। कुपोषण के अभिशाप से हमारा समाज मुक्त हो और महिलाओं के प्रति अपराधों में अपेक्षित कमी आए और एक स्वस्थ, समृद्ध, सुखी तथा आनंद से परिपूर्ण समाज की परिकल्पना साकार हो यही हमारे नए वर्ष का संकल्प और आव्हान होना चाहिए। 
 
डॉ. भार्गव ने कहा कि बेटियां हमारे समाज की धरोहर हैं। इन्हें ज्ञान की रोशनी से जुड़ने, अपने भावों को व्यक्त करने, मनोरंजन प्राप्त करने, खेलने-कूदने, बिना किसी भेदभाव के माँ का प्यार पाने और पोषण पाने का अधिकार सहजता के साथ मिलना चाहिए। कन्या भ्रूण हत्या के विरूद्ध समाज में सकारात्मक वातावरण बनाने के लिए यह सामाजिक आंदोलन का रूप धारण करे ताकि हमारी बेटियां आजाद रहें और सभी बंधनों से मुक्त होकर सशक्त, समृद्ध और साहसी बनें। 
webdunia
उन्होंने देश के कोबरा कमांडो की प्रशंसा करते हुए कहा कि जब तक हमारे देश में ऐसे जांबाज मौजूद हैं तब तक इस पर कभी आंच नहीं आ सकती। उन्होंने शांति एवं सद्‍भावना दौड़ समारोह में एक मात्र संतान बेटी के माता-पिता तथा कारगिल युद्ध में अदम्य साहस दिखाकर विजय दिलाने वाले कोबरा कमाण्डों सहित सेना के तीन जवानों का भी सम्मान किया। समारोह में कोबरा कमांडो दिगेन्द्र कुमार सिंह परस्वाल ने कारगिल युद्ध के अपने अनुभवों को साझा किया।
 
शांति एवं सद्‍भावना दौड़ में जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरूण कुमार सिंह, महापौर ममता गुप्ता, कलेक्टर बसंत कुर्रे, नगर निगम आयुक्त सभाजीत यादव, लेफ्टिनेंट कर्नल स्वरूप सिंह कुन्तल, कैप्टन सुरेन्दर सिंह, सेना के एथलेटिक्स कोच रमेश तिवारी, एडवोकेट कविता पाण्डेय, महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त संचालक डॉ. ऊषा सिंह सोलंकी, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा प्रो. पंकज श्रीवास्तव, कार्यक्रम संयोजक एवं रिएक्ट संस्था के अध्यक्ष डॉ. मुकेश एंगल सहित जनप्रतिनिधिगण, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी, पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र के प्रशिक्षणार्थी, एनसीसी के छात्र, पत्रकार, सामाजिक संगठनों के सदस्य, शिक्षक, छात्र-छात्राएं, खेल प्रेमीजन व बड़ी संख्या में शहरवासी शामिल रहे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Indian Air Force ने अनोखे अंदाज में दी नए साल की शुभकामनाएं...