जींद। हरियाणा के जींद जिला प्रशासन ने ड्राइविंग लाईसेंस और वाहन आर.सी. बनाना अब और भी सरल कर दिया है। इससे लोगों को पैसों के साथ ही समय की भी बचत होगी।
जिला उपायुक्त विनय सिंह ने बताया कि 50 साल से कम उम्र के लोगों को लाईट मोटर व्हीकल ड्राईविंग लाईसेंस बनाने के लिए अब मैडिकल टैस्ट देने की जरूरत नहीं है। इससे हर आवेदक के 140 रुपए बचेंगे।
उन्होंने बताया कि ड्राइविंग लाईसेंस तथा वाहन आर.सी बनाने के लिए अब लोगों को चक्कर काटने की जरूरत नहीं होगी। इसके लिए उपमंडल स्तर पर सुविधा केंद्र स्थापित किए गए हैं जो गत एक अप्रैल से शुरू हो गए हैं। यहां कोई भी ऑनलाईन आवेदन कर सकता है तथा डाक के माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस बनकर घर पहुंचेंगे जिसके लिए आवेदक से 30 रुपए डाक शुल्क लिया जाएगा। (वार्ता)