Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

निगरानी के लिए फरीदाबाद पुलिस कर रही ड्रोन का इस्तेमाल

हमें फॉलो करें निगरानी के लिए फरीदाबाद पुलिस कर रही ड्रोन का इस्तेमाल
, गुरुवार, 22 सितम्बर 2016 (20:17 IST)
फरीदाबाद। शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद की क्षमता परखने के लिए पुलिस प्रायोगिक आधार पर ड्रोन का इस्तेमाल कर रही है। यहां स्थित नेशनल पॉवर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के प्रांगण में ड्रोन का प्रायोगिक परीक्षण किया गया।
 
फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी ने ड्रोन की कार्यप्रणाली के प्रदर्शन के बाद कहा कि शहर में यातायात जाम होना बड़ी समस्या है जिसे रोकने के लिए ड्रोन का उपयोग किया जा सकता है। इमारत में आग लगने पर वहां फंसे लोगों की खोज करने और वहां से निकालने में ड्रोन से मदद मिल सकती है।
 
उन्होंने कहा कि शहर में बिजली-पानी की मांग आदि को लेकर रोजाना धरना प्रदर्शन, रास्ता जाम जैसे आंदोलन होते रहते हैं। इन प्रदर्शनों-आंदोलन के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा शहर की शांति भंग करने व माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया जाता है। ऐसे असामाजिक तत्वों की पहचान अब ड्रोन की सहायता से की जा सकती है। 
हनीफ ने कहा कि राजधानी दिल्ली के सबसे करीब होने की वजह से फरीदाबाद सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील है। आतंकवादी घटनाओं को टालने में भी ड्रोन मददगार हो सकता है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कुपोषितों को दिया कीड़े युक्त भोजन