Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

झारखंड के 17 जिलों में 26 फीसदी कम बारिश, 158 प्रखंडों में फिर सूखा

हमें फॉलो करें drought in jharkhand

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 11 जनवरी 2024 (11:13 IST)
Jharkhand news in hindi : झारखंड आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने राज्य के 17 जिलों के 158 प्रखंड को सूखाग्रस्त घोषित करने की सिफारिश की है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में राज्य सचिवालय में एक बैठक के दौरान यह सिफारिश की गई।
 
सोरेन ने आपदा प्रबंधन विभाग को जल्द से जल्द सभी 158 प्रखंडों को सूखाग्रस्त घोषित करने का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया है, ताकि इसे मंत्रिपरिषद की बैठक में मंजूरी के लिए पेश किया जा सके। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से इस संबंध में वित्तीय सहायता के लिए केंद्र को एक प्रस्ताव भेजने को भी कहा।
 
उल्लेखनीय है कि पिछले साल मानसून के दौरान झारखंड में 26 फीसदी कम बारिश हुई थी। एक अधिकारी ने कहा कि 19 प्रतिशत से अधिक विचलन को कम वर्षा माना जाता है।
 
झामुमो के नेतृत्व वाली सरकार ने 2022 में भी राज्य के 260 प्रखंडों में से 226 को सूखा प्रभावित घोषित किया था और प्रत्येक प्रभावित किसान परिवार को 3,500 रुपए की नकद राशि प्रदान करने का निर्णय लिया था। सरकार ने सूखा प्रभावित प्रखंडों के लिए केंद्र से 9,682 करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज की मांग की थी। केंद्र सरकार ने सूखा पैकेज के रूप में 502 करोड़ रुपए आवंटित किए थे।
Edited by : Nrapendra Gupta 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लोकसभा चुनाव से पहले अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का बॉयकॉट करना क्या कांग्रेस की बड़ी रणनीतिक चूक?