मुंबई। मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर कम से कम 14 नाइजीरियाई नागरिकों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 21 लाख रुपए के प्रतिबंधित पदार्थ और एक पिस्तौल जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि उनमें से कुछ बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत में घुस आए हैं।
मध्य मुंबई में चिंचपोकली के रेलवे पटरियों पर भायखला पुलिस द्वारा छापा मारा गया जिसमें उन्होंने 15 दिसंबर को सात नाइजीरियाई नागरिकों को नशीले पदार्थों के साथ पकड़ा। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को और लोगों के बारे में पता चला और जिसके बाद पुलिस ने उन्हें भी पकड़ लिया।