Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मां को भेजता था गंदे मैसेज इसलिए की डीएसपी की हत्या

हमें फॉलो करें मां को भेजता था गंदे मैसेज इसलिए की डीएसपी की हत्या

विशेष प्रतिनिधि

, गुरुवार, 2 मई 2019 (18:21 IST)
भोपाल। डीएसपी गोरेलाल अहिरवार के आरोपी हिमांशु को पुलिस ने विदिशा के पास से धरदबोचा है। पुलिस हिमांशु को रिमांड पर लेकर उससे मामले को लेकर पूछताछ कर रही है।
 
शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि उसकी मां को डीएसपी अश्लील मैसेज भेजता था जिसके चलते उसका डीएसपी से कई बार विवाद हुआ था और इसी विवाद के चलते उसने डीएसपी को गोली मार दी।
 
अब तक की पूछताछ में हिमांशु ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी मां के मोबाइल में डीएसपी के भेजे गए बेहद आपत्तिजनक मैसेज देखे, जिसके बाद उसने डीएसपी को फोन कर समझाने की कोशिश लेकिन बात बहस में बदल गई।
 
बहस के बाद हिमांशु डीएसपी के घर गया और उनके बीच वहां भी बहस हुई, और बहस के हिमांशु ने डीएसपी को गोली मार दी। पुलिस ने हिमांशु की मां के मोबाइल को जब्त कर लिया है, जांच की जाएगी। 
 
पुलिस ने इस मामले में हिमांशु सहित उसके तीन अन्य साथियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक हिमांशु ने पूरी तरह प्लानिंग कर वारदात को अंजाम दिया। हिमांशु के खिलाफ भोपाल के गोविंदपुरा थाने में पहले ही मारपीट का मामला दर्ज है।
 
क्या था पूरा मामला : बुधवार रात राजधानी के अवधपुरी इलाके में पीएचक्यू में पदस्थ डीएसपी गोरेलाल अहिरवार की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी।
 
गंभीर रूप से घायल डीएसपी को इलाज के लिए नर्मदा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। DSP गोरेलाल अहिरवार सीआईडी में पदस्थ थे। हत्या के बाद आरोपी हिमांशुसिंह फरार हो गया था, जिसके पुलिस ने घेराबंदी कर देर रात पकड़ लिया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फुटबॉल के स्टार गोलकीपर को मैदान में ही आया हार्टअटैक, बच गई जान