Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Delhi : बेकाबू इलेक्ट्रिक बस ने मारी टक्कर, 1 की मौत, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Advertiesment
हमें फॉलो करें Electric bus out of control in Delhi

हिमा अग्रवाल

, शनिवार, 4 नवंबर 2023 (23:02 IST)
DTC Bus Accident Video : दिल्ली के रोहिणी इलाके से रोंगटे खड़ा कर देने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक इलेक्ट्रिक डीटीसी बस बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़े वाहनों को रौंदते चली गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। 
 
वायरल वीडियो 4 नवंबर का है, 36 सेकंड इस वीडियो में डीटीसी की एक बस ने रोहिणी सेक्टर 4 डिवाइन स्कूल के सामने का है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बेकाबू बस ने पहले एक कार और ई-रिक्शा में टक्कर मारी और उसके बाद फुटपाथ के किनारे खड़ी बाइकों और स्कूटी में टक्कर मार दी।

घटना के समय सड़क पर काफी लोग मौजूद थे, बेकाबू बस को देखते ही राहगीर अपनी जान बचाकर भागते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में ड्राइवर की लापरवाही मानते हुए मुकदमा दर्ज करते हुए के ड्राइवर को हिरासत में लेकर जांच में जुट गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हरियाणा : 60 से ज्‍यादा छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोपी प्राचार्य गिरफ्तार